Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतीक और अशरफ को पुलिस ने नैनी जेल में दाखिल कराया






अतीक और अशरफ को पुलिस ने नैनी जेल में दाखिल कराया


28 मार्च को एमपी/एमएलए कोर्ट में किया जाएगा दाखिल

नैनी। माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से पुलिस का विशेष दस्ता सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच सेंट्रल जेल नैनी पंहुचा गया। दो प्रिसन वन और चार अन्य वाहन के साथ नैनी जेल पहुंचने पर अतीक अहमद को जेल में दाखिल कराया गया। वहीं देर शाम करीब 7:00 बजे खाली अजीम उर्फ अशरफ को लेकर पुलिस बरेली से नैनी सेंट्रल जेल पहुंची। वही एक अन्य आरोपी फरहान को चित्रकूट जेल से लेकर पुलिस करीब सवा सात बजे सेंट्रल जेल पहुंची।



मंगलवार को अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य नौ अन्य आरोपियों को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहा उमेश पाल अपहरण कांड में कोर्ट का निर्णय आना है। सुबह से ही सेंट्रल जेल नैनी में भारी गहमागहमी रही डीआईजी जेल एके सिंह ने नैनी जेल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वहीं डीसीपी शहर दीपक भूकर ने भी  बंदियों की बैरक में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अतीक अहमद को पुरानी महिला बैरक में बनाए गए हाई सिक्योरिटी बैरक में तीन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में रखा जाएगा जहां छह बंदी रक्षक उसकी 24 घंटे निगरानी करेंगे। इन बंदी रक्षकों में तीन बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस होंगे। इससे पहले अतीक अहमद के बेटे अली को हाई सिक्योरिटी बैरक से हटा कर सर्किल एक के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। जेल सूत्रो के अनुसार अतीक अहमाए और अशरफ को एक दूसरे से दूर रखा गया है। बुधवार की सुबह इन आरोपियों को एमपी/ एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

Post a Comment

0 Comments