Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गणेश विसर्जन पर हंगामा, तनाव के बीच पुलिस ने काबू की स्थिति

 गणेश विसर्जन पर हंगामा, तनाव के बीच पुलिस ने काबू की स्थिति



नैनी।  नैनी अरैल मुरादपुर में शनिवार की शाम गणपति जुलूस के दौरान हंगामा हो गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ा तो मारपीट तक पहुंच गया। वहीं जुलूस रोक दिया गया। सूचना पुलिस को मिली तो नैनी पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत कराने में जुट गई। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने जुलूस को घाट तक पहुंचाया और विसर्जन कराया गया।








नैनी में गणपति विसर्जन को लेकर तमाम जगहों से जुलूस लेकर अरैल घाट लोग पहुंच रहे थे। उसी जुलूस में वीरेंद्र अग्रहरि का भी जुलूस निकला था। लोग नाचते गाते घाट की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक गणपति जुलूस अरैल घाट की ओर जा रहा था। अचानक किसी ने पत्थर चलने की बात कही और जुलूस रुक गया। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों को भीड़ जुट गई। मौके पर माहौल बिगड़ने लगा। दो पक्षो के आमने-सामने होने की  नौबत आ गई। मौके पर तनाव की सूचना नैनी पुलिस को मिली तो मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई। फोर्स ने घंटों मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया और जुलूस को आगे बढ़ाया। 

घटना के बाद मुरादपुर क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। नैनी और औद्योगिक थाने की फोर्स के साथ एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी और एडीसीपी जंग बहादुर भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। घटना के बारे में एडीसीपी जंग बहादुर ने बताया कि आयोजक वीरेंद्र अग्रहरि के मुताबिक जुलूस के दौरान 8 साल का बच्चा सड़क पर पेशाब कर रहा था। जुलूस में शामिल लोगों को लगा कि वह चिढ़ा रहा है। इसको लेकर हंगामा हुआ था। पत्थरबाजी जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments