भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा गदर, तोड़फोड़,आगजनी,दर्जनों लोग चोटिल।
प्रयागराज। कौशांबी और प्रयागराज के करछना में हाल के दिनों में हुई घटना में पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को प्रशासन ने रोक दिया तो वह समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। यह खबर जैसे प्रयागराज के करछना में पहुंची तो इटौंजा गांव में रविवार की दोपहर भीम आर्मी के कार्यकर्ता जुटना शुरू हो गए। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता करीब ढाई बजे उग्र हो गए और चंद्रशेखर को रोके जाने का विरोध करने लगे। देखते देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस बीच कुछ अराजकतत्वों ने गाड़ियों में आग लगानी शुरू कर दी। बवाल की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल ने स्थिति की सम्हालने की कोशिश की लेकिन भारी पथराव ने उन्हें पीछे धकेल दिया।
कुछ देर बाद कंट्रोल रूम पर पहुंची सूचना के आधार पर नैनी,औद्योगिक क्षेत्र,करछना,कौंधियारा,घूरपु र, बारा,कीडगंज,मुट्ठीगंज की फोर्स पीएसी और आरएफ के साथ पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू किया। इस बीच कई बाइक, पुलिस के चार पहिया वाहन पथराव और आगजनी की भेट चढ़ा चुके थे। मौके पर पहुंचे जेसीपी अजयपाल शर्मा और डीसीपी विवेक यादव ने उपद्रवियों को खदेड़ा। बताया जाता है कि पथराव में दर्जनों राहगीर भी जख्मी हुए है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भरी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। डीसीपी विवेक यादव ने बता की उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
















0 Comments