लोक कल्याण के लिए हुआ गायत्री यज्ञ
AS NEWS
प्रयागराज। गंगा जमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर लगे माघ मेला में अरैल क्षेत्र के सेक्टर 11 में स्थित गायत्री त्रिवेणी प्रयाग पीठ पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित आद्य शंकराचार्य त्रिकाल भगवंता सरस्वती जी महाराज के कैंप में शनिवार को गायत्री यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत महात्मा और भक्तजन उपस्थित रहे। इस दौरान शंकराचार्य त्रिकाल भगवंता जी का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। यज्ञ के बाद संवाददाता से बातचीत में त्रिकाल भगवंता ने बताया की गायत्री यज्ञ का मकसद लोक कल्याण की भावना से किया गया है। इस अवसर पर बाबा बंशीधर दास, आश्रम की सहयोगी खुशबू, नरेंद्र आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments