पुलिस ने बंधक बनाकर रखे गए 21 लड़कों को छुड़ाया
ठगों के इंटर स्टेट गैंग ने नौकरी का दिया था लालच
नैनी। पुलिस ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ठगी का शिकार हुए राजस्थान और मथुरा के पीड़ितों को सरपतहिया मोहल्ले से बंधक मुक्त कराया और ठगों के गिरोह के एक सदस्य को मौके गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले बुधवार को नैनी पुलिस ने इंटर स्टेट गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही उनके द्वारा बंधक बनाए गए दो दर्जन से अधिक लडको को मुक्त भी कराया था। गुरुवार को पुलिस ने 21 लड़कों को बंधक मुक्त कराया। वहीं मामले में नैनी कोतवाली पहुंचे डीसीपी यमुनानगर ने पीड़ित लड़कों से पूछताछ की। मौके से पकडे गए अभियुक्त की पहचान बबलू निवासी कोट पुतली, जयपुर की रूप मे हुई है।
एक दिन पहले 25 लड़कों को कराया था बंधक मुक्त
नैनी। नैनी पुलिस ने बुधवार को 25 लड़कों को इंटरेस्टेड गैंग के चंगुल से छुड़ाया था यह लड़के सरकारी नौकरी के लालच में पीडीए कॉलोनी में स्थित एक गेस्ट हाउस के बंधक थे। इस संबंध में नैनी थाने में मामला दर्ज कर 15 लोगों को खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई थी। यह बात किसी तरह से सरपतहिया स्थित मकान में बंधक बनाकर रखे गए एक लड़के को पता चली तो वह मकान की दीवार फांदकर बाहर निकाला और नैनी थाने जाकर पुलिस से संपर्क किया। बताया जाता है कि पुलिस ने तुरंत छापा मार कर वहां से 21 लड़कों को छुड़ा लिया।
लड़की की हत्या में पकड़ने का डर दिखाया
नैनी। गुरुवार को सरपतहिया इलाके से बंधक बने 21 लड़कों में से पांच लड़के मथुरा के तो 16 राजस्थान के है। जिनमें अजय कुमार पुत्र बाबू लाल निवासी भरतपुर राजस्थान, दीपक जाट पुत्र राम रतन भरतपुर राजस्थान, पिंटू सैन पुत्र रामजी लाल दोसा राजस्थान, सचिन प्रजापति पुत्र धर्मपाल अलवर राजस्थान, अभिषेक पुत्र मोहनलाल जयपुर राजस्थान भी शामिल हैं। देर रात नैनी कोतवाली पहुंचे डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने पीड़ित लड़कों से बात की। उन्होंने बताया कि इस गैंग से जुड़े और भी लोगों का पता लगाया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी भी जल्द कराई जाएगी।
0 Comments