नौकरी का लालच देकर पैसे वसूलने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
शिकार को बंधक बनाकर रखते थे ठग
नैनी। नैनी पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र में चल ठगों के इंटर स्टेट गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो लोगों को नौकरी के नाम पर विभिन्न राज्यों से बुलाता था और बंधक बनाकर रुपए की वसूली करता था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बंधक बनाकर रखे गए 25 लड़को को मुक्त कराया और मौके से गिरोह के 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से लैपटॉप मोबाइल फोन आईडी कार्ड चार पहिया वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सभी राजस्थान राज्य के निवासी बताए जाते हैं।
क्षेत्र के पीडीए कॉलोनी अंतर्गत एक गेस्ट हाउस के ऊपरी मंजिल में ठगों ने एक कॉल सेंटर स्थापित कर रखा था। जहां से यह विभिन्न राज्यों से लड़कों को सरकारी विभाग में डाटा फीडिंग के लिए संविदा पद पर नौकरी का झांसा देकर नैनी बुलाते थे। रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1100 रुपये और 26000 रुपए अन्य मदों के लिए लड़कों को बंधक तक बना लेते थे और वसूली के लिए उनसे मारपीट भी करते थे। पैसे लेने के लिए यह गिरोह डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी प्रयोग किया करता था। मंगलवार की देर रात उनके कब्जे से गोपीचन्द्र पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी खोहरी थाना मलसीसर जनपद झुंझुनू राजस्थान निकल भागा और किसी तरह से पुलिस से संपर्क कर अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने फौरन मामले को दर्ज करते हुए उसे गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने गेस्ट हाउस को घेर कर मौके से 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान अमित कुमार 2. सुमित कुमार 3. सोनू विश्व कर्मा 4. राजूराम 5. राजकुमार रायल 6. सोनू यादव 7.विश्वजीत 8. शिवराज सिंह 9. सुमित 10. बलराम मीना 11.मोहित 12. अनीश 13. रवीन्द्र कुमार 14. साहिल 15. मनोज के रूप में हुई है इनके पास से एक लैपटाप, 13 मोबाइल फोन, दो आईडी कार्ड व अन्य प्रपत्र तथा 01 चार पहिया वाहन सुजुकी फ्रॉक्स बरामद किया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए नैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जो भोले भाले लड़कों को फोन करके सरकारी नौकरी का लालच देकर प्रयागराज बुलाते थे। ये लड़के उनके जाल में फंसकर गहने, जेवर पशुधन आदि बेचकर, ब्याज पर पैसा लेकर इन्हें देने के लिए आते थे और उनकी चंगुल में फंस जाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर दिया है।
0 Comments