छेड़छाड़ के आरोपी रिक्शा चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग
नैनी। क्षेत्र के देवरख इलाके में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ उसे स्कूल छोड़ने वाले रिक्शा चालक कई दिनों से छेड़खानी कर रहा था। पीड़िता ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान सलमान उर्फ गुड्डू पुत्र मंसूर आलम 25 वर्ष है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता ने 20-21 सितंबर की रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि आरोपी ने उनकी बेटी से छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम ने अपनी टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार के लिया। आरोपी मूल रूप से मलहरा फाटक चकफैजुल्ला रेलवे क्रॉसिंग का रहने वाला है। वह वर्तमान में शिवनगर तिराहा देवरख मोड़ के पास कान्हा स्वीट्स हाउस के निकट रह रहा था। जिसकी सूचना होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।
मामला अलग अलग धर्मो का होने के कारण इसकी भनक हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को हुई तो वे लालमणि तिवारी, गौरक्षा सेवा संगठन काशी प्रांत के नेतृत्व में थाने पहुंच गए और लड़की के साथ हुए अभद्रता के खिलाफ आरोपी और अन्य पर गंभीर धारा पर मुकदमा दर्ज की मांग करने लगे। पुलिस ने बताया की छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जायेगा। बयान के आधार पर धाराओं की बढ़ाया जायेगा।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक बृजकिशोर गौतम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश प्रसाद वाजपेयी, संदीप कुमार और कांस्टेबल राकेश कुमार की टीम शामिल थी। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
0 Comments