Header Ads Widget

Responsive Advertisement

होलियारो ने गटकी इस होली पर 13 करोड़ से ज्यादा की शराब



होलियारो ने गटकी इस होली पर 13 करोड़ से ज्यादा की शराब


शहरी इलाकों से अधिक ग्रामीण इलाको में हुई खपत

प्रयागराज। रंगो और मस्ती के त्यौहार होली पर इस बार होलियारो ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में दारु पीने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। ग्रामीण इलाकों में रंगों के त्यौहार में शराब लोगों के सर पर चढ़कर बोली। ग्रामीण इलाकों में शहरी इलाकों से ज्यादा शराब की खपत हुई। पिछले साल की होली की अपेक्षा इस बार त्यौहार पर लोगों ने ज्यादा गला तर किया। पिछली बार होली के त्यौहार पर 5 करोड़ से ज्यादा की शराब प्रयागराज के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिकी थी। इस बार होली पर रिकॉर्ड बिक्री करीब 13 करोड़ से अधिक की हुई है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों का हिस्सा 8 से 9 करोड़ रुपए का है। प्रयागराज स्थित आबकारी विभाग के अनुसार इस बिक्री में 5 से 6 करोड़ की अंग्रेजी शराब 3 करोड़ की देसी शराब और तीन करोड़ की बियर की इस बार बिक्री हुई है। आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार होली के त्यौहार पर ज्यादा शराब बिकना सामान्य बात है। इस बार 13 करोड़ से ज्यादा बिक्री हो सकती है। क्योंकि दूरदराज के क्षेत्रों से सूचना आबकारी विभाग तक अभी नहीं पहुंची है।

Post a Comment

0 Comments