एक साल में 21 अपराधी ढ़ेर, 1849.28 करोड़ की संपति जब्त
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरे होने पर जारी हुए आंकड़े
दीपक की रिपोर्ट
लखनऊ। सूबे में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष का समय पूरा होने पर एडीजी कानून और व्यवस्था के दफ्तर से अपराध नियंत्रण पर आंकड़े जारी किए गए हैं। सरकार की कानून और व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते एक साल में 21 अपराधी एनकाउंटर में ढेर किए गए। वहीं 1849.28 करोड़ की संपत्ति भी जब्त,ध्वस्त या कब्जे से छुड़ाई गई। इस दौरान 3052 ईनामी अपराधी गिरफ्तार भी किए गए। इनमें 2749 के खिलाफ 25000, 267 के खिलाफ 25000 से लेकर 50000 जबकि 36 अपराधियों के खिलाफ 50,000 से अधिक के ईनाम शामिल हैं। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान 354 गैंगस्टर और उनके गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनमें 94 को गिरफ्तार व 61 के खिलाफ गुंडा एक्ट, 138 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और 9 के खिलाफ एनएसए लगाया गया। इस दौरान 13 माफिया व उनके 21 सहयोगियों को अलग-अलग समय अवधि के लिए कैद हुई जबकि दो को मृत्युदंड की सजा भी सुनाई गई है।













0 Comments