Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज लेकर रवाना हुई एसटीएफ




अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर रवाना हुई एसटीएफ

प्रयागराज पहुंचने में लगेंगे लगभग 24 घंटे,रखा जायेगा हाई सिक्योरिटी सेल में

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को एसटीएफ का विशेष दस्ता रविवार की शाम लगभग छह बजे साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर रवाना हो गया है। यह दस्ता करीब दो दिन पहले साबरमती जेल पहुंच चुका था। वहां  औपचारिकता पूरी करने के बाद दस्ते में शामिल एक आईपीएस, तीन डीएसपी और 40 हथियारबंद जवान अतीक अहमद को लेकर करीब 1250 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे। बताया जाता है कि रवानगी के समय अतीक अहमद के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी और उसने अपनी हत्या का शक भी जताया। प्रयागराज में सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जायेगा। जहां उसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाएगी। विडियोवाल से लखनऊ मुख्यालय भी निगाह रखेगा। मिली जानकारी के अनुसार 2006 में उमेश पाल अपहरण मामले में उमेश पाल ने 2007 में अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ मामला दर्ज कार्य था। इस केस में 28 मार्च की एमपी/एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगा। इस दौरान अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments