एसआईटी ने अशरफ पर कसा शिकंजा, मुलाकात बंद
प्रयागराज से मुलाकात करने गए लोगों की विशेष निगरानी
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड की तार बरेली जिला जेल में बंद अशरफ से जुड़ने के बाद से ही पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को इसी मामले में गठित एसआईटी ने जिला जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को अपने कब्जे में लेने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार फुटेज में अशरफ से मिलने वालों की शिनाख्त एसआईटी कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इसमें प्रयागराज से संबंधित लोग भी शामिल हैं। जिनसे पूछताछ होगी। इस बीच अशरफ से मुलाकात पर भी रोक लगा दी गई है। उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की भूमिका की जांच के लिए गठित एसआईटी की कमान बरेली एसपी सिटी राहुल भाटी को सौंपी गई है शासन की सख्त नीति के चलते पुलिस ने माफिया पर कड़ा रुख बना रखा है। बरेली जिला जेल में गैरकानूनी ढंग से मुलाकात करने वालों से एसआईटी पूछताछ कर उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित सबत इकट्ठा करने की तैयारी में है। इस बीच वायरल हुए एक वीडियो में अशरफ बरेली जिला जेल इत्मीनान से पान खाते हुए अपने चाहने वालों के बीच दिख रहा है। बताया जाता है मुलाकात के दौरान ही किसी ने यह वीडियो बना लिया था। जिसकी जांच भी एसआईटी कर रही है।
0 Comments