नैनी जेल में नवरात्रि पर दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
हिंदू बंदियों के साथ ही मुस्लिम बंदियों ने रख व्रत
नैनी। चैत नवरात्रि पर नैनी सेंट्रल जेल में सांप्रदायिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। जब नवरात्रि के पहले दिन मुस्लिम बंदियों ने सब के साथ व्रत रखा। नवरात्रि के पहले दिन कुल 1159 बंदियों ने उपवास रखा। जिसमें 13 मुस्लिम भी शामिल थे। इन 13 मुस्लिम बंदियों में एक महिला बंदी ने भी व्रत रखकर आपसी भाईचारे का उदाहरण पेश किया। जानकारी के मुताबिक इन 13 मुस्लिम बंधुओं ने धार्मिक पवित्रता और रीति रिवाज के साथ उपवास का पालन किया और ज्यादातर नवरात्रि के अंतिम दिन भी उपवास रखने के इच्छुक हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत माह में पड़ने वाले नवरात्रि के लिए बंदियों ने सुबह उठकर स्नान के बाद पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया। नवरात्रि के सातों दिन तक बंदियों की बैरक और जेल कैंपस में मैनुअल के अनुसार भजन कीर्तन आदि का आयोजन भी किया जा रहा है। इस बारे में वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि उपवास रखने वाले बंदियों को 750 ग्राम उबला आलू, 2 केला, 500 ग्राम दूध और चीनी दिया गया। 24 मार्च से शुरू हो रहे रमजान माह में रोजा रखने वाले बंदियों को 200 ग्राम दूध, 2 केला, 30 ग्राम खजूर, पावरोटी, बिस्किट आदि दिया जाएगा। रमजान के पहले दिन 436 बंदी रोजा रखेंगे जिनमें 23 हिंदू बंदी भी शामिल होंगे।













0 Comments