अतीक अहमद के ऑफिस से 2020 में भी मिले थे अवैध असलहे
खुल्दाबाद पुलिस ने किया था जब्त
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद चकिया स्थित खंडहरनुमा दफ्तर इन दिनो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बीती मंगलवार को लाश की सूचना पर तलाशी लेने पहुंची पुलिस के हाथों लाखो की नकदी और असलहे सहित कारतूस मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके पहले 2020 में भी खंडहरनुमा दफ्तर से विदेशी हथियार बरामद हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार 2017 में जिला प्रशासन ने अतीक अहमद के राइफल और पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया था। इसके बावजूद अतीक ने असलहो को जमा नहीं कराया था। खुल्दाबाद पुलिस ने सर्च वारंट के आधार पर दफ्तर की तलाशी ली थी। जिसमे लाखो रुपए की राइफल और पिस्टल बरामद किया गया था। वही मंगलवार को कोल्ट पिस्टल के साथ ही 10 असलहे और करीब 74 लाख रूपये बरामद किया गया है। दरअसल, प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में डेड बॉडी होने की आशंका पर टीम वहां पहुंची थी। पुलिस ने दफ्तर से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों अतीक के करीबी बताए जा रहे हैं। एक का नाम सोनू और दूसरे का नाम अबू तालिब बताया जा रहा है। इसके अलावा तीन अन्य लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। आशंका जाहिर की जा रही है कि उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त असलहे यहीं पर छुपा कर रखे गए थे।













0 Comments