Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शूटरों पर हुआ ढ़ाई लाख का ईनाम



शूटरों पर हुआ ढ़ाई - ढ़ाई लाख का ईनाम 


असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, साबिर और अरमान  शामिल


प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की 24 फरवरी को दिनदहाड़े की गई। हत्या में पुलिस ने पांच शूटरों की पहचान की है। बताया जाता है कि पुलिस को जो फुटेज मिली है उसमें इन शूटरों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। इनमें अतीक अहमद का बेटा असद, शूटर गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम, शूटर साबिर और शूटर अरमान शामिल है। यह सभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन पर पचास हजार का इनाम घोषित किया था। जिसे शासन ने बढ़ाकर ढाई - ढाई लाख कर दिया है। बताया जाता है कि अतीक अहमद का बेटा असद हत्या का मुख्य आरोपी है जो क्रेटा कार से उतर कर उमेश पर पर फायर करता दिखाई दे रहा है। घटना के दौरान झोला से बम निकालकर मरता गुड्डू मुस्लिम है। जिसका लंबा अपराधिक इतिहास है। यह चक निरातुल का रहने वाला बताया जाता है और राजू पाल मर्डर का आरोपी भी ह। फुटेज में टोपी पहनकर फायर करता दिख रहा शख्स मेहदौरी निवासी गुलाम है। जबकि राइफल से गोली चलाने वाला व्यक्ति पुरामुफ्ती के सलाहपुर का साबिर है। बिहार के गया निवासी अरमान पर भी इनामी राशि बढ़ाई गई है।

Post a Comment

0 Comments