सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, मौके से युवक, युवती गिरफ्तार
नैनी। क्षेत्र के पीडीए कालोनी में शनिवार की रात पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिस चौकी के निकट एक गेस्ट हाउस के बगल एक घर में छापा मारा और मौके से चार युवती समेत तीन युवक को हिरासत में लिया।
सूचना के अनुसार गेस्ट हाउस के बगल में एक बड़े से मकान में दिन भर युवक और युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। पड़ोसियों को इस बात का अंदेशा था कि इस घर में देह व्यापार को अंजाम दिया जा रहा है। शनिवार की रात जब इस घर में कई युवक और युवती मौजूद थे तो पड़ोसियों ने मकान के मुख्य दरवाजे मे कुंडी लगा दिया। यह खबर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुटाने लगी। इतने में किसी ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। कुछ ही देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घर के अंदर से चार युवतियों सहित तीन युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस घटना के पीछे किसी सफेदपोश व्यक्ति का हाथ है। घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।














0 Comments