Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतीक अहमद को सता रहा बेटों के एनकाउंटर का डर




अतीक अहमद को सता रहा बेटों के एनकाउंटर का डर


सफेदपोशो से संपर्क कर मांग रहा था मदद, एसटीएफ के किया ट्रेस

प्रयागराज। गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को अपने बेटों के एनकाउंटर का डर सता रहा है। इसी वजह से उसने प्रयागराज और लखनऊ में कई सफेदपोशो से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया था। ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्रवाई और दो एनकाउंटर से भयभीत अतीक ने अपने संबंधों का इस्तेमाल करना शुरू किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज में एक सफेदपोश के पास फेसटाइम ऐप के माध्यम से संपर्क करने पर जब सफेदपोश ने उसका फोन नहीं उठाया तो नॉर्मल कॉल के जरिए सफेदपोश से संपर्क किया। लेकिन अतीक अहमद की आवाज सुनते ही सफेदपोश ने फोन काट दिया। अपने बेटों की सुरक्षा के लिए बेचैन अतीक अहमद में नॉर्मल कॉल से संपर्क किया। यह जानते हुए भी उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगा हुआ है। जानकारों के मुताबिक आईफोन के फेसटाइम एप से कॉल की जा सकती है। जिसे ट्रेस करना पुलिस के लिए बहुत कठिन होता है। लेकिन जैसे ही अतीक अहमद ने नॉर्मल कॉल से संपर्क करने की कोशिश की वह पुलिस की राडर पर आ गया। प्रयागराज जिले में सत्ता और विपक्ष के नेताओं से  अतीक अहमद के संबंध कोई छुपी हुई बात नहीं है ऐसे में बेटों की सुरक्षा के लिए वह सफेद पैसों से मदद मांग रहा था।




 एक अन्य मिली खबर के मुताबिक हत्याकांड के बाद असद बहराइच के एक होटल में रुका था। जहां उसकी मदद व्याप्त एक व्यापारी नेता ने की थी एसटीएफ ने उस व्यापारी नेता को अपने राडार पर ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments