Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज एयरपोर्ट बनेगा कार्गो का बड़ा हब




प्रयागराज एयरपोर्ट बनेगा कार्गो का बड़ा हब



कृषि समेत अन्य क्षेत्र में निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन

प्रयागराज।  यूपी में आधारभूत ढांचे का मजबूती से विकास
के क्रम में कुम्भ नगरी प्रयागराज के एयरपोर्ट को कार्गो के बड़े हब के रूप में विकसित करने का सरकार प्रयास कर रही है। इसके विकास से निर्यात की स्थिति भी बेहतर होगी
 प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में आधारभूत ढाँचे का विकास कर वहां से निर्यात की  सम्भावनाओं को बढाने के लिए  योगी सरकार प्रयागराज के प्रयागराज एयरपोर्ट का कायाकल्प में लगी है । डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री के मुताबिक़ एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट पर वर्तमान और भविष्य की जरूरतों  के अनुरूप आधुनिक कार्गो हब बनाने की योजना है । इस एयरपोर्ट को  मल्टी मॉडल कार्गो हब के रूप में विकसित करने के लिए इंटीग्रेटेड वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक जोन भी बनाने का प्रस्ताव  है । इस प्रस्तावित कार्गो हब के टर्मिनल की वार्षिक क्षमता 10 से 12 मीट्रिक टन  रखने का सुझाव दिया गया है । प्रयागराज मंडल में कृषि उत्पादों के निर्यात में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।





 कृषि उप निदेशक विनोद कुमार बताते हैं कि इस वर्ष प्रयागराज से 195 करोड़ का निर्यात हुआ है जिसमे 173 करोड़ केवल कृषि उत्पादों का निर्यात हुआ है ।  प्रयागराज मंडल के अलावा   बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से भी  फल- फूल और सब्जियां की निर्यात की संभावनाएं हैं । साथ ही प्रयागराज के एक जनपद एक उत्पाद मूंज क्राफ्ट की भी विदेशों में मांग बढ़ी है ।  अभी तक संगम नगरी के उत्पाद वाराणसी कार्गो हब से विदेश भेजे जाते थे। लेकिन अब प्रयागराज  एयरपोर्ट में कार्गो हब का विकास होने से सीधे प्रयागराज से इनका निर्यात हो सकेगा । फिलहाल अभी पीडीए, कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी व एयरपोर्ट अथॉरिटी सभी  मिलकर इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र भी भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments