Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बमबाजों ने कार सवार पर चलाये बम, तीन घायल

 बमबाजों ने कार सवार पर चलाये बम, तीन घायल


नैनी।  क्षेत्र के एफसीआई चाका रोड के पास बुधकवार को  कार से अपने रिश्तेदार के घर चाका जा रहे व्यक्ति को लक्ष बनाकर ताबड़तोड़ बमबाजी की गई। इस दौरान धमाके से दहशत फैल गई। डर के कारण कार चला रहे युवक कार रोक दी। ताबड़तोड़ चार बम चलाने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। धमाके के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि एक बम एक मकान की टीन शेड पर पड़ा रह गया। जिसके बाद लोगों में और दहशत बनी रही। घटना में घायल एक महिला निरंजना, सनी पुत्र गामा वो एक अन्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।  फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश कर रही है। 
















प्रयागराज के दारागंज के रहने वाले  धीरज कुमार मिश्रा सिंचाई विभाग में बाबू है। उनका बेटा हर्ष मिश्रा 26  वर्ष बुधवार की रात चाका अपनी बुआ के घर ब्रेजा कार से अकेले जा रहा था। वह एफसीआई रोड पर आगे बढ़ा तो R15 बाईक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ बमबाजी के दी। एक बम कार पर चलाया। जिससे कार का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना में युवक बाल बाल बच गया जबकि बम के छर्रे से तीन लोग घायल हो गए। जिसमे निरंजना उर्फ़ गुड्डन पुत्री भाईलाल, सत्यम और शिवम् शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया गया है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने थोड़ी थोड़ी दूर पर चार बम चलाया। पहले बदमाशों ने सेम स्टार स्कूल के पहले, दूसरा बम नई बस्ती के पास, तीसरा बम काली मां के मंदिर के चौरे के पास चलाया। वहीं एक बम मकान के।आगे लगे टीन शेड पर पड़ा रहा। घटना के आधे घंटे बाद पहुंची। पुलिस ने मौके पर जुटी भीड़ को हटाया और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस घटनास्थल के आसपास मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खाना रही है जिससे बदमाशों का शुरुआत पता किया जा सके। फिलहाल अभी तक बम चलाने वाले बदमाशों का पता पुलिस नहीं लगा सकी है। घटना के बारे में डीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि बम चलने की सूचना है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments