पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया शातिर लुटेरा
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस को शनिवार तड़के चेकिंग के दौरान सरस्वती हाईटेक सिटी सड़वा के पास एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से आईटीआई कॉलोनी की तरफ से आती हुई दिखायी दी। जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिये रुकने का इशारा किया गया परंतु वह नहीं रुके तथा मोटर साइकिल से सरस्वती हाईटेक सिटी की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया । स्वयं को पुलिस द्वारा घिरता हुआ देखकर उन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों में से एक ने असलहे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव किया गया । तत्पश्चात मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति हाईटेक सिटी के पास बीपीसीएल के जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पीछा किया गया, तब दोनो मोटरसाइकिल सवारों ने अपने अपने हाथ में लिये असलहे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पुनः फायर किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ मे फायरिंग की गयी । जिसमें एक संदिग्ध अनुभव उर्फ ईशू रावत पुत्र संतोष रावत निवासी मकान नं0 213 ही गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया तथा दूसरा संदिग्ध व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल रहा ।
पूछताछ पर अभियुक्त अनुभव उर्फ ईश् रावत उपरोक्त द्वारा बताया कि जो व्यक्ति भागा है उसका नाम एमी है। करेली का रहने वाला है मैने उसका घर नहीं देखा है । जब हम लोगो को रूपये की आवश्यकता होती है तब हम लोग बात करके रास्ते में मिल लेते है और वही से इकट्ठे होकर चोरी और लूट की घटना की योजना बनाकर घटना करके रूपये कमा लेते हैं। उक्त मोटरसाइकिल एमी ही लेकर आया था । शातिर के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा एक अवैध देशी तमंचा .12 बोर व एक खोखा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। घटना के बारे में एडीसीपी यमुनानगर जंग बहादुर ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति शातिर लुटेरा है जिसके विरुद्ध कई थानों में संगीत मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।













0 Comments