अब शहर में नाइट फूड स्ट्रीट के लीजिए मजे
सिविल लायंस के कमला नेहरू रोड पर अगले महीने से लगेंगे स्टॉल
प्रयागराज। प्रयागराज के निवासी अब सिविल लाइंस के कमला नेहरू रोड पर नाइट फूड स्ट्रीट में मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। लोगों को शहर के नामचीन रेस्टोरेंट में मिलने वाला जायका इस जगह कम कीमत में उपलब्ध होगा। देर रात अपने अपने काम से फारिग होने वाले लोगों को अब अपने पसंद के खाने के लिए एक जगह पर कई चीजें मिल सकेगी। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इस सुविधा को प्रदान करने के लिए पांच साल के अधिकार प्रदान किए गए हैं। जिसे अगले महीने से लागू किया जाएगा। सिविल लाइन के हनुमान मंदिर से हिंदू हॉस्टल तक फैले इस नाइट फूड स्ट्रीट में पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं होंगी। इस रोड पर स्कूलों के आगे फूड स्टॉल नहीं लगेंगे। स्ट्रीट में वेज और नॉनवेज व्यंजनों के लिए अलग-अलग जगह होगी। इसमें साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा। एजेंसी से लाइसेंस प्राप्त वेंडर को पांच साल के लिए जगह प्रदान किया जाएगा। कानून और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समय में बदलाव किया जा सकता है। नाइट मार्केट बनाने का आईडिया करोना काल से पहले ही सरकार के विचार में आया था। लेकिन करोना काल में इसे स्थगित कर दिया गया था।













0 Comments