Header Ads Widget

Responsive Advertisement

घर जा रहे बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, मौत




घर जा रहे बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, मौत 

नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाना के डेरी मोड़ के समीप शुक्रवार को ड्यूटी से वापस घर लौटते समय बाइक सवार युवक को एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बाइक सवार को हॉस्पिटल भेजा जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार की तलाश कर रही है।










औद्योगिक क्षेत्र थाना के पुरवा खास इलाके में रहने वाले मुकेश यादव (33) पुत्र राज करन यादव तीन भाइयों में बड़े थे। वह प्राइवेट जॉब करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।  शुक्रवार रात वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही वह डेरी मोड़ के पास पहुंचे उसी दौरान उनकी बाइक में एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से मुकेश को पास स्थित एक हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुकेश की शादी सात साल पहले रीता यादव से हुई थी। उनके दो बच्चे बेटी रिद्धी (4) व बेटा मन्नत यादव (2) है। मुकेश के भाई की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं।

Post a Comment

0 Comments