भारतीय ' वेल्बे स्कॉट ' रिवॉल्वर 'प्रबल' 18 अगस्त को होगी लांच
एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड,कानपुर द्वारा निर्मित
लखनऊ। चोर, बदमाश और जंगली जानवरों से बचाव के लिए लोगो के पास बेहतर विकल्प के रूप में बाजार में नई रिवॉल्वर 18 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। जिसे अपनी खूबी के कारण भारतीय ' वेल्बे स्कॉट ' कहा जा रहा है। .32 बोर की इस रिवॉल्वर की मारक क्षमता 50 मीटर है जो बाजार में उपलब्ध भारतीय रिवॉल्वर से दुगने से ज्यादा है। इसे एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड,कानपुर ने बनाया है। इस रिवॉल्वर में साइड स्विंग सिलेंडर का उपयोग किया गया है। अभी तक उपलब्ध भारतीय रिवॉल्वर में कारतूस भरने के लिए फोल्ड करना पड़ता था। प्रबल का कुल वजन 700 ग्राम और बैरल की लंबाई 76 मिलीमीटर है। कुल लंबाई 177.6 मिली मीटर है। महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए इसे हैंडबैग में आसानी से ले जा सकती हैं। 18 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू होगी। जिसे वैध लाइसेंस के माध्यम से खरीदा जा सकता है।














0 Comments