लूट और कत्ल में शामिल गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गिरोह के सदस्य
प्रयागराज। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी में सात अगस्त को हुई हत्या के बाद लूट की घटना को चुनौती के रूप में लेते हुआ रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घुमंतू गिरोह के 4 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 बदमाशों के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उनके दो अन्य साथियों के साथ ही 5 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह नवाबगंज थाना क्षेत्र के लाल गोपालगंज इलाके में बदमाश पहुंचे हुए थे। तभी पहले से अलर्ट मोड पर रहने वाली एसओजी और थरवई पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के निगोही के ईसापुर गांव के दयाराम, धीरेंद्र उर्फ लड्डू समेत चार बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें धीरेंद्र उर्फ लड्डू और कुशल पाल उर्फ कृष्णा के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी निशानदेही पर गिरोह की पांच महिलाओं की भी गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि अन्तर्जनपदीय घुमंतू गिरोह के सदस्य डेरा बनाकर औरतो और बच्चो के साथ रहते है, जिनमे महिलाऐं चटाई, खिलौने आदि बेचने का दिखावा कर घूम-घूम कर सोने चाँदी की दुकानो(विशेषतः ग्रामीण क्षेत्र की दुकानो) की रेकी करती है, टारगेट चिन्हित होने के पश्चात गिरोह के सदस्य सीसीटीवी कैमरो की निगरानी से बचते हुये शाम को खेतो के रास्ते निकलते है । इनके पास सब्बल तथा पेंचकस रहते है। पूर्व चिन्हित टारगेट के आस-पास से मौका देखते हुये पेड़ की डाल तोड़कर डण्डे आदि की व्यवस्था करते है, फिर आधी रात के आस पास चिन्हित किये गये दुकान/मकान पर पहुँचते है। एक व्यक्ति पूर्व चिन्हित दरवाजे पर दस्तक देता है, दरवाजा खुलने पर अभियुक्तगण एक साथ घुस कर चिन्हित दुकान/मकान मे मौजूद व्यक्तियो/औरतो/बच्चो के सिरो पर प्रहार करके लूट-पाट करते है । घटना को अन्जाम देने के पश्चात अभियुक्तगण तुरन्त ही अपने डेरे की जगह बदल देते है । एक ही समय में इनके अलग-अलग गिरोह कई डेरे डालकर अलग-अलग स्थानों पर घूमते रहते है। गिरफ्तार बदमाशों ने थरवई के हेतापट्टी में हुए लूट और हत्या की घटना को भी स्वीकार किया है। पुलिस के मुताबिक अभी घटना में शामिल कुछ अन्य बदमाश फरार हैं, उनकी तलाश में भी पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा और कारतूस के अलावा कई धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों के सरगना दयाराम के खिलाफ प्रयागराज के अलावा शाहजहांपुर और पीलीभीत जनपद में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का भी लंबा अपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार अभियुक्तों से अभी तक हुयी प्राथमिक पूछताछ से पता चला है कि यह गिरोह प्रयागराज में हेतापट्टी में घटित घटना से लगभग एक सप्ताह पहले आया था। यह गिरोह जनपद शाहजहाँपुर से बरेली होते हुये ट्रेन से प्रयागराज पहुँचा था। यह गिरोह प्रयागराज के भिन्न-भिन्न स्थानों में डेरा डालकर रह रहा था।













0 Comments