( पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह)
पूर्व विधायक हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
नौ साल से फरार चल रहे आरोपी एसटीएफ ने लुधियाना से पकड़ा
लखनऊ। आजमगढ़ के बहुचर्चित पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह हत्याकांड के प्रमुख आरोपी अरविंद कश्यप उर्फ पिंटू को एसटीएफ ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे यूपी लाए जाने की तैयारी है। गौर तलब है कि 19 जुलाई 2013 को आजमगढ़ के जीयनपुर बाजार में सर्वेश सिंह उर्फ सीपू और भरत राय की उसे समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने समर्थकों से बातचीत कर रहे थे।। सीपू सिंह से आजमगढ़ की सिगड़ी सीट से 2007 से 2012 तक समाजवादी पार्टी के विधायक रहे। बाद में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था। इस हत्याकांड को राज्य सरकार की अनुशंसा पर सीबीआई को सौंप दिया गया था। अरविंद कश्यप आजमगढ़ के मेघनगर थाने के चकिया कसरावल गांव का रहने वाला है और पिछले नौ सालों से फरार चल रहा था। यूपी के टॉप टेन माफिया की लिस्ट में शामिल ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है। बताया जाता है कि सीपू सिंह की हत्या की साजिश कुंटू सिंह ने जेल से रची थी। कुंटू सिंह फिलहाल कासगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इस हत्याकांड में कुल 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है।














0 Comments