Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का तीन दिनों का विरोध,प्रदर्शन









लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का तीन दिनों का विरोध,प्रदर्शन


हापुड़ की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का निर्णय


प्रयागराज। पुलिस द्वारा हापुड़ में वकीलों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किए जाने और शासन प्रशासन द्वारा दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई न करने से नाराज वकीलों ने 4 सितंबर सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की आपात बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर अधिवक्ता या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पदाधिकारी प्रदर्शन करेंगे और डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपेंगे। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की वर्चुअल आपात बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बार काउंसिल के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके वकीलों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से जारी रखा जाएगा। बैठक में लिए गए निर्णय में 4 सितंबर को सुबह 11:30 बजे सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे और इसके बाद पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं 5 सितंबर को सभी अधिवक्ता शांतिपूर्वक ढंग से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व पुलिस महानिदेशक का पुतला कचहरी परिसर में फूंकेगे। वहीं 6 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे काउंसिल की वर्चुअल आपात बैठक होगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। 6 सितंबर को भी हड़ताल जारी रहेगी।बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की मुख्य मांगों में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अभिलंब स्थानांतरण और वही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके साथ ही प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने झूठी कहानी बनकर जो मुकदमे दर्ज किए हैं, उन्हें वापस लेने की भी मांग की गई है। इसके साथ ही हापुड़ के अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग भी की गई है।

Post a Comment

0 Comments