बद्दो ने कराई थी मुख्तार के सहयोगी की हत्या
7 जून 2023 को लखनऊ कोर्ट में हुई थी जीवा की हत्या
लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के खास सहयोगी संजीव महावारी उर्फ जीवा की लखनऊ कोर्ट में हत्या के मामले में गठित तीन सदस्यीय एसआईटी ने शनिवार को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी। एडीजी मोहित अग्रवाल के अध्यक्षता में गठित टीम ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया बदन सिंह उर्फ बद्दो को इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। अपराध की की दुनियाएं अपना दबदबा कायम रखने के लिए बद्दो ने नेपाल के असलम के जरिए विजय यादव से संपर्क साधा और इस हत्या के लिए 50 लाख की सुपारी दी थी। बद्दन सिंह उर्फ बद्दो मार्च 2019 से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और इन दिनों विदेश में बताया गया जाता है। जीवा की हत्या लखनऊ कोर्ट में उस वक्त कर दी गाय थी। जब वह पेशी पर आया हुआ था। गौरतलब है की जीवा की हत्या 7 जून 2023 को जौनपुर के शूटर विजय यादव ने वकील के वेश में कोर्ट परिसर में छह गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना में 18 माह की लक्ष्मी और उसकी मां भी घायल हो गई थी। संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा जुर्म की दुनिया का बड़ा नाम था। विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में शामिल होने से सुर्खियों में आया था














0 Comments