Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अयोध्या में आयोजित की गई सूबे के कैबिनेट की बैठक




अयोध्या में आयोजित की गई सूबे के कैबिनेट की बैठक


कई प्रस्तावों पर लगी मुहर


प्रयागराज। अयोध्या में पहली बार गुरुवार को सूबे की  कैबिनेट की विशेष बैठक संपन्न हुई। इसके पहले लखनऊ से बाहर कैबिनेट बैठक 2019 के जनवरी महीने में पहली बार प्रयागराज में आयोजित की गई थी। बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी के दर्शनपूजन किया। इसके बाद उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि परिसर और रामलला विराजमान मंदिर के दर्शन पूजन किया। इसके बाद कैबिनेट की बैठक अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में शुरू हुई।

 इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। इस अवसर पर यूपी विधानसभा की शीतकालीन सत्र की तारीखों की भी घोषणा की गई यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा और सत्र की अवधि एक सप्ताह के होने की संभावना है। कैबिनेट की बैठक में अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद उत्तर प्रदेश देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और उत्तर प्रदेश श्री शुक्रताल धाम अतीत विकास परिषद के गठन संबंधी विधायक के प्रारूप के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिली। अयोध्या की सदर तहसील के ग्राम माझा जमथरा में 25 एकड़ नजूल भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तु कला संग्रहालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने और उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण अधिनियम 2023 को जारी करने संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। योगी कैबिनेट ने अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण के गठन के मसौदे को मंजूरी दी है। इसके साथ ही महाराजगंज जिले के सोगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के करीब पर्यटन परियोजना के लिए जमीन मुहैया कराई जाएगी। सोनभद्र जिले के रावटसगंज तहसील के बरदिया और सिंदुरिया गांव में वन विभाग की जमीन को भारतीय वन अधिनियम की धारा 20 के तहत अधिसूचित किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ड्रोन परिचालन नीति के मसौदे को भी मंजूरी दी गई।

अयोध्या स्थित अयोध्या शोध संस्थान को अंतरराष्ट्रीय अयोध्या रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं ब्रज द्वार डेहरी हाथरस में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले लकी मेला श्री दाऊजी महाराज का प्रांतीयकरण किया जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या में मकर संक्रांति मेला एवं बसंत पंचमी मेला का प्रांतीयकारण के साथ ही बुलंदशहर में कार्तिक पूर्णिमा पर हर वर्ष होने वाले पूर्णिमा गंगा मेला अनूपशहर का प्रांतिकरण भी किया जाएगा। वाराणसी में लगने वाली देव दीपावली के मेले का प्रांतीयकरण भी किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments