Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शारदीय नवरात्र पर बंदी उपवास रखकर कर रहे पश्चाताप







शारदीय नवरात्र पर बंदी उपवास रखकर कर रहे पश्चाताप


सेंट्रल जेल में धार्मिक हुआ वातावरण

नैनी। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर इन दोनों नैनी स्थित सेंट्रल जेल में बंदी उपवास रखकर मां दुर्गा से अपने किए गए कर्मों के लिए पश्चाताप कर रहे हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक उत्सव के अवसर पर 43 महिला बंदी समेत 567 बंदी नौ दिनों का व्रत है। इस दौरान जेल प्रशासन ने बंदियों की सहूलियत के लिए विशेष व्यवस्था की है। गौरतलब है कि इस समय सेंट्रल जेल में 4000 से ज्यादा बंदी है। जेल प्रशासन के अनुसार नवरात्र के पहले दिन कल 1211 पुरुष बंदी और 83 महिला बंदियों ने उपवास रखा। जिनके आठवें दिन भी व्रत रखने की उम्मीद है। इसी प्रकार दूसरे दिन 567 और तीसरे दिन 626 पर बंदियों ने व्रत रखा जबकि चौथे दिन 567 और पांचवें दिन भी 567 बंदियों ने व्रत रखा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंगबहादुर पटेल के अनुसार नवरात्र के इस अवसर पर बंदी देवी शक्ति की उपासना कर उनसे जीवन में सही राह दिखाने के लिए आग्रह करते है।
इस अवसर पर व्रत रखने वाले प्रत्येक बंदी को 750 ग्राम उबला आलू, दो कला, 500 ग्राम दूध और 60 ग्राम चीनी दी गई। इसके लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। व्रत रखने वाले बंदी भजन कीर्तन और दूसरे रीति रिवाज  मानने के लिए अपने बैरक के साथ-साथ जेल परिसर में भी भाग ले रहे हैं, और बड़े उत्साह से सभी अनुष्ठान निभा रहे हैं। वह सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर दुर्गा सप्तशती पाठ, भजन कीर्तन करते हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार सारे धार्मिक अनुष्ठान को मानने के लिए अनुशासन और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर इजाजत दी गई है।

Post a Comment

0 Comments