Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऑपरेशन 'ब्लैक जिराफ ' से होगी माफियाओं की संपति चिन्हित





ऑपरेशन 'ब्लैक जिराफ ' से होगी माफियाओं की संपति चिन्हित


डीसीपी के नेतृत्व में चलेगा अभियान

प्रयागराज। जिले में माफिया गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति को चिन्हित करने के लिए प्रयागराज पुलिस पर ऑपरेशन ब्लैक जिराफ शुरू किया है। इसके अंतर्गत पुलिस उनकी चल अचल संपत्ति का पता लगाकर अटैच करेगी। इस अभियान का उद्देश्य माफियाओं के प्रभाव को खत्म करने के साथ ही उन्हें आर्थिक तौर पर कमजोर कर उनके गैर कानूनी आय को खत्म करना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन का उद्देश्य इनकी गैरकानूनी संपत्ति और बेनामी संपत्ति को जब्त कर संगठित अपराध पर अंकुश लगाना है। सबसे ज्यादा ध्यान भूमाफियाओं पर है। जो अपने सहयोगी के माध्यम से कारोबार करते हैं। ऑपरेशन ब्लैक जिराफ का नेतृत्व डीसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे। और इसकी निगरानी उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद शहर के कई इलाकों में जमीन पर कब्जे की सूचना मिल रही है। उनके गैंग के एक्टिव मेंबर सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में अतीक की बेनामी संपत्ति को चिन्हित भी किया गया है। जिसे बहुत जल्दी अटैच किया जाएगा। झूंसी में गणेश यादव की गिरफ्तारी भी इसी अभियान के तहत की गई है।

Post a Comment

0 Comments