शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयागराज समेत 13 डायट का चयन
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की पहल
प्रयागराज। स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सूबे में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,डायट ने महत्वपूर्ण बदलाव के लिए कमर कस ली है। इन 13 संस्थानों को भविष्य में उत्कृष्ट केंद्र के रूप में जाना जायेगा। इसके तहत मूलभूत संरचना में बदलाव के साथ ही अध्यापकों के प्रशिक्षण में नवीन तकनीक का समावेश किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश से मिली जानकारी के अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान,उत्तर प्रदेश और और डायट के 18 फैकेल्टी सदस्यों का विशेष प्रशिक्षण इन दोनों एमएस विश्वविद्यालय,बड़ौदा में यूनिसेफ की सहयोग से चल रहा है। शामिल किए गए डायट संस्थानों में लखनऊ वाराणसी, कुशीनगर, कानपुर देहात, गोरखपुर, मुरादाबाद ,मेरठ, अलीगढ़, जौनपुर, बाराबंकी, मुजफ्फरपुर, आगरा और प्रयागराज शामिल हैं। इन्हें योजना के प्रथम चरण में शामिल किया गया है योजना के माध्यम से अध्यापकों को बच्चों के समुचित विकास के प्रति बेहतर प्रशिक्षित करना है जिससे बच्चो का समुचित विकास हो और वे बेहतर समाज बनाने में योगदान दे सकें।













0 Comments