महाकुंभ के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
कौंधियारा पुलिस ने तीन बाइक बरामद की
प्रयागराज। कौंधियारा पुलिस ने कुल्हाड़ियां नहर की पटरी से मुखबिर की सूचना पर दो बाइक चोरों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मो सैफ उर्फ सेठ पुत्र स्व रिजवान नि0 ग्राम सेमरी शान्तिनगर थाना कौंधियारा, मो अरमान पुत्र मो मुन्ना उर्फ शाह अबरार ग्राम सेमरी शान्तिनगर थाना कौंधियारा के रूप में हुई है। इनके पास से तीन बाइक बरामद हुई है। जिसमें दो हीरो स्प्लेंडर और एक पैशन बाइक शामिल है। जो महाकुंभ के दौर अलग अलग क्षेत्रों से चुराई गई थी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि
कि हम दोनो एक ही गाँव के रहने वाले है और हमारी आपस में अच्छी दोस्ती है। हम अपने शौक व मौज मस्ती पूरा करने के लिए गाडियां चुराते है औने पौने दाम पर बेच देते है और उससे मिले रूपयों से अपने शौक पूरा करते है। ये गाडियां भी हमने अलग अलग जगहों से चोरी की थी जिसमें से एक गाडी कुम्भ मेला के दौरान नैनी क्षेत्र, एक गाडी कीटगंज क्षेत्र से व एक गाडी गौहिना थाना क्षेत्र घूरपुर से चोरी की थी। दोनों का चालान कर दिया गया है।













0 Comments