एमए छात्र को कार सवार ने कुचला, मौत, साथी घाय
![]() |
| मृतक व घटना स्थल |
प्रयागराज। प्रयागराज नैनी क्षेत्र के लेप्रसी मिशन चौराहे के निकट विवाद के बाद सीएमपी के एमए छात्र की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद उसके तीन दोस्त भी मौजूद थे। उसमें एक घायल है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है वारदात को चार युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना गुरुवार की सुबह चार बजे लेप्रसी मिशन चौराहे की है। मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार त्रिवेदी बारा के परसरा गांव में परिवार के साथ रहते हैं । वह आर्मी से रिटायर हैं उन्होंने बताया कि मेरा बेटा प्रियंकर 28 अल्लापुर में किराए पर कमरा लेकर एमए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करता था। आज सुबह के वक्त मैं सो रहा था। अचानक उसके दोस्त का फोन आया और उसने बताया कि प्रियंकर अपने दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इसी बीच लेप्रसी मिशन चौराहे पर एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक से लड़खड़ाकर दोनों गिर गए। जमीन पर गिरते ही कार ने उन्हें कुचल दिया जिसके बाद कार सवार वहां से भाग गए। प्रियंकर के पिता के अनुसार जैसे ही बेटे की एक्सीडेंट की सूचना मिली मैं फौरन लेप्रसी मिशन चौराहे के लिए निकल पड़ा। एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचा वहां जाने पर पता चला कि उसके साथी प्रियंकर और आदित्य को लेकर स्वरूप रानी अस्पताल गए हैं।जहां इलाज के दौरान प्रियंकर की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त आदित्य घायल है। वह सीधी का रहने वाला है अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में प्रभारी एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।














0 Comments