हादसे में नैनी के युवक की मौत
घर में कमाने वाला अकेला शख्स
प्रयागराज। प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के एग्रीकल्चर रोड के पास शुक्रवार की देर रात 26 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना घरवालों को मिलने वह मौके पर पहुंचे। जहां से उन्हें स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय बुलाया गया। वहां पहुंचते ही पता लगा कि युवक की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है। नैनी मड़ौका निवासी अरबाज पुत्र फरीद 26 वर्ष मजदूरी करता था। परिवार में माता पिता के साथ तीन बहनों को संभालने वाला वह अपने घर का अकेला था।
घटना के बारे में अरबाज की बहन यास्मीन ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे वह घर से निकले थें। रात 9 बजे के बाद घर नहीं लौटे। जिसके बाद भाई अरबाज के मोबाइल पर फोन किया गया। तो उसने बताया कि खान चौराहे पर है कुछ देर में घर पहुंचेगा। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वह घर नहीं आया तो फिर उसके फोन पर कॉल किया तो उसके फोन को किसी ने रिसीव किया और कहा कि आप लोग पुलिस चौकी आ जाइए। वहां पहुंचते पर कोई नहीं मिला। बाद में फिर बताया गया कि स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में आइए। यास्मीन के मुताबिक बात करने के दौरान भाई अरबाज की आवाज फोन पर सुनाई दे रही थी। सुबह पांच बजे मेरे भाई की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहन दिया। घरवालों ने बताया कि एक साल पहले पड़ोस में ही विवाद हुआ था लेकिन वह विवाद खत्म हो गया था। घरवालों ने बताया कि अरबाज की मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल सका है। अरबाज की गाड़ी टूटी पड़ी थी। वही पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के बारे में पुलिस जांच की जा रही है।













0 Comments