शौक पूरा करने के लिए अपराध करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
प्रयागराज। यमुनानगर के घूरपुर थाना पुलिस ने अपने शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी और छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनके पास से छह बाइक और पांच एंड्रॉयड फोन बरामद किया है। बताया जाता है क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को देखते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और चोरी की बाइक खरीदने के लिए अपना जाल फैलाया। बताया जाता है कि पुलिस के जाल में रविवार की रात बच्चा युवक नामक युवक फंस गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अन्य युवकों के नाम बात दिए।पुलिस ने छापा मार कर चार अन्य युवकों सहित विभिन्न स्थानों से तीन स्प्लेंडर प्लस, एक केटीएम बाइक और एक पैशन बाइक शामिल हैं इसके साथ ही पांच एंड्रॉयड फोन बरामद कर लिया। पकड़े गए युवकों में बच्चा पुत्र स्व0 भीम निवासी ग्राम सेमरा कलबना थाना घूरपुर ,मम्मा पुत्र बीरू निवासी ग्राम सेमरा कलबना थाना घूरपुर , राज पुत्र सुनील निवासी सेमरा कलबना थाना घूरपुर, रोशन लाल पुत्र केश कुमार निवासी सेमरा कलबना थाना घूरपुर ,आर्यन पुत्र विजय निवासी सेमरा कलबना थाना घूरपुर शामिल हैं
पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए कई जगह से बाइक की चोरी और फोन को ट्रेन और स्टेशन पर छिनैती जैसी घटनाओं अंजाम दिया करते थे। संबंध में कौन यार एसीपी विवेक कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए युवक ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और अपने शौक को पूरा करने के लिए वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।













0 Comments