आकाशीय बिजली गिरने से चार मजदूर झुलसे, एक की मौत
घायलों को भेजा गया अस्पताल, हालत गंभीर
प्रयागराज। मानसूनी मौसम में बारिश के साथ साथ बिजली गिरने से लोग हताहत हो रहे है। शनिवार को दिन में घने बादलों ने बारिश से लोगों को सराबोर कर दिया। इसी दौरान जमुनापार में नैनी क्षेत्र के भंडारा, उमरगंज गांव में स्थित हिंदुस्तान ढाबा के पीछे सईद के भट्टे में चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
बताया जाता है कि पिंटू ,दिनेश,सुरेश वह एक अन्य भट्टे पर काम करके वापस लौट रहे थे । तभीअचानक से बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही आकाशीय बिजली कड़कने लगी। इस दौरान सभी पास में एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बताया जाता है कुछ देर में ही पेड़ पर बिजली गिरी और चारों उसकी चपेट में आ गए। घटना के दौरान सुरेश की मौत हो गई। सुरेश रहने वाला श्यामलाल का पूरा का है। पिंटू और दिनेश भंडारा उमरगंज के रहने वाले हैं। घटना के बाद सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां सुरेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य का इलाज चल रहा है।













0 Comments