Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जेल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जेल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस











प्रयागराज। प्रयागराज में 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को केंद्रीय कारागार और जिला कारागार में विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेंट्रल जेल में एक सप्ताह से चल रहे योग सत्र का समापन हुआ। इस दौरान बुद्ध एक्यूप्रेशर एवं योग शोध उपचार केंद्र के डॉ. संजय मौर्या और उनके सहयोगियों ने बंदियों को योग का प्रशिक्षण दिया।

इस कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक कारागार राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बंदियों को योग को दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी। वरिष्ठ अधीक्षक श्री रंगबहादुर, जेलर अंजनी कुमार गुप्ता, डॉ. आलोक कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

वहीं जिला कारागार में 'योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ' थीम पर योग शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे की उपस्थिति में कारापाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बंदियों को स्वस्थ जीवन के लिए योग क्रियाएं सिखाईं। अमिता दुबे ने बंदियों को नियमित रूप से योग करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपकारापाल सौरभ यादव, सुलेखा पाल, विजय प्रसाद और फार्मासिस्ट भूपेंद्र पांडेय सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments