सेंट्रल जेल के सभी सर्किल में चलाया गया तलाशी अभियान
प्रयागराज। सेंट्रल जेल नैनी की हाई सिक्योरिटी सेल में रहे अतीक अहमद के बेटे अली को अब फांसी घर में शिफ्ट कर दिया गया है। तीन आलाअधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट डीजी कारागार को भेजी जाएगी।
सेंट्रल जेल की सभी सर्किलों में ताबड़तोड़ तलाशी अभियान से बंदियों में भी हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार देर शाम शुरू हुई तलाशी में जेल की सभी सर्किलों में चक्र प्रभारियों ने सिपाहियों और नंबरदारों के साथ तलाशी ली। तलाशी में बंदियों के पास मिलने वाले कुछ सामानों को जब्त करते हुए बंदियों को कड़ी हिदायत दी गई है। यह कार्रवाई अली के सेल में रुपए के मिलने के बाद हुई है।
केंद्रीय कारागार नैनी के सभी चक्र प्रभारियों ने अपने अपने सर्किलों में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें सर्किल नंबर(1) के प्रभारी ए के मौर्य, सर्किल ( 2) के प्रभारी राजेश राय, सर्किल (3) के।प्रभारी रत्न लाल चौबे, सर्किल (4) कुंज बिहारी सिंह और सर्किल (5) शेखर के अलावा हाई सिक्योरिटी बैरक के प्रभारी आलोक सिंह, विशेष सुरक्षा कक्ष के प्रभारी अंजनी गुप्ता ने नंबरदारों के साथ कड़ी निगरानी के साथ तलाशी ली।
सर्किलों के बैरक में तलाशी के दौरान बंदी डरे और सहमे हुए थे। जेल सूत्रों की माने तो करीब दो घंटे तक तलाशी होती थी। दो घंटे की तलाशी के बाद सभी ने राहत की सांस ली।













0 Comments