' बमतुल बुखारा ' को संग्रहालय में 22 महीने बाद किया गया प्रदर्शित
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
प्रयागराज। देश बुधवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119 सी जयंती मना रहा है। चंद्रशेखर आजाद की पहचान उनकी खास पिस्टल से होती थी। जिसको वह बमतुल बुखारा कहा करते थे। 23 जुलाई को 22 महीने के बाद इलाहाबाद संग्रहालय में यह आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया। बमतुल बुखारा अमेरिकन कोल्ट कंपनी ने बनाया था। जिसे चंद्रशेखर आजाद हमेशा अपने पास रखते थे। इतिहासकार योगेश्वर तिवारी के अनुसार आजाद बमतुल बुखारा को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते थे। पिस्तौल का नामकरण चंद्रशेखर आजाद ने स्वयं किया था। 27 फरवरी 1931 को तत्कालीन कंपनी बाग में आजाद ने इसी पिस्टल से अंग्रेजी पुलिस से लोहा लिया था। इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद ने इस महत्वपूर्ण और सुंदर आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।














0 Comments