Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रिश्तेदार ही निकला जारी बाजार में हुई लूट का मास्टरमाइंड

रिश्तेदार ही निकला जारी बाजार में हुई लूट का मास्टरमाइंड


पुलिस और एसओजी यमुनानगर ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार,नकदी और आभूषण बरामद

प्रयागराज। यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र के रीवा राजमार्ग पर स्थित जारी बाजार में बेखौफ लुटेरों ने शुक्रवार की सुबह दिनदहाड़े गल्ला कारोबारी की पत्नी राधा को चाकू की नोक पर बंधक बना कर लाखों रुपए की नकदी और आभूषण लूट लिए और फरार हो थे। पुलिस ने रविवार को पांच आरोपियों की गिरफ्तार कर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी सहित एक छार पहिया वाहन बरामद कर लिया है। घटना के अनावरण की जानकारी रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद यादव ने दी। बीते शुक्रवार की सुबह जब राजकुमार केशरवानी अपने दुकान व उनके बच्चे स्कूल व राजकुमार केशरवानी की पत्नी राधा केशरवानी अपने मदिर मे पूजा करने गयी थी, तभी दो अज्ञात व्यक्ति मौका देखकर उनके घर में घुस गये । जब राधा केशरवानी वापस अपने घर में आयी तब दोनों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राधा उपरोक्त के साथ मार-पीट कर उनसे जबरदस्ती आलमारी की चाबी छीन कर उनको कमरे में बंद कर ज्वेलरी, नगद रूपये व मोबाइल फोन लेकर वहां से भाग गये गए थे। उक्त के संबंध में राधा केशरवानी पत्नी राजकुमार केशरवानी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।









पुलिस और एसओजी यमुना नगर के साथ सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण, अन्य तकनीकी व भौतिक संसाधनों की मदद से प्रयास किया जा रहा था । जिसके क्रम में रविवार को  मुखबिर की सूचना प्रयागराज-रीवा हाईवे पर बारा मोड़ के पास थाना क्षेत्र कौंधियारा से चेकिंग के दौरान कार सवार पांच युवकों की रोका। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने घटन में शामिल होना स्वीकार कर लिया। जिनकी पहचान 
अरुण कुमार कोटार्य पुत्र स्व जंगीलाल निवासी ग्राम बरेठिया थाना कौंधियारा, विपिन केशरवानी पुत्र मनोज उर्फ बब्बू केशरवानी निवासी ग्राम जारी थाना कौंधियारा, उत्तम तिवारी उर्फ बन्टी तिवारी पुत्र अशोक कुमार निवासी  मिश्री बाग डूडा कालोनी ठाकुरगंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ, आशिफ उर्फ फैजान उर्फ कटिलैया पुत्र हनीफ उर्फ पन्ना निवासी डूडा कालोनी राधा ग्राम थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ, निखिल सिंह पुत्र स्व0 विजय कुमार निवासी पुराना तोपखाना बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ के रूप में हुई। अभियुक्तों के कब्जे से 01 चारपहिया वाहन आई 20 रजि0सं0- UP65 BA 1398 सफेद रंग तथा 03 बैग में रखा हुआ लूट का संपूर्ण माल जिसमें पीली धातु व सफेद धातु की ज्वेलरी(अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रूपये), 89,870/- रूपये नगद व पीड़िता का 01 मोबाइल फोन एवं अभियुक्तों के 04 मोबाइल फोन बरामद किया गया ।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि विपिन केशरवानी श्रीमती राधा केशरवानी के मौसेरी बहन का पति है। जिस कारण यह उसके घर आता जाता था । उसने ही घर से जेवरात ओर रुपये के सम्बन्ध में पूरी जानकारी कर ली थी कि कौन सा सामान कहां रखा है । विपिन का दोस्त अरुण कोटार्य  है। विपिन ने पूरी जानकारी अरुण को दी थी ओर अरुण कोटार्य के द्वारा पूर्व में लखनऊ मे बने दोस्त निखिल सिंह, उत्तम तिवारी तथा आसिफ उर्फ फैजान को लखनऊ से उपरोक्त घटना को अन्जाम देने के लिये जारी बुलाकर कई दिन पहले घर की रैकी करवाई थी । फिर  सोलह जुलाई को अरुण कुमार ने  लखनऊ से निखिल सिंह, उत्तम तिवारी तथा आसिफ उर्फ फैजान को बुलावाया था।
घटना वाले दिन को सुबह 9.30 बजे जब राधा का पति अपनी दुकान पर चला गया तो अरुण कुमार व विपिन कुमार उक्त गाडी में ही बैठे रहे तथा उत्तम तिवारी उपरोक्त राधा देवी के पति की दुकान की निगरानी करने लगा । मौका देखकर निखिल कुमार एवं आसिफ उपरोक्त दोनो राधा देवी के घर मे घुस गये तथा विपिन द्वारा बताये गये स्थान से राधा देवी से जबरदस्ती चाबी छीन कर अलमारी मे रखे सारे जेवर तथा रुपये लेकर गाडी UP65 BA 1398 उपरोक्त में बैठकर हम सभी भाग गये थे। सभी अभियुक्तों का चालान कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।






Post a Comment

0 Comments