Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार चुनाव : समर्थकों ने अपने अपने उम्मीदवारों के जीत का किया दावा

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार चुनाव : समर्थकों ने अपने अपने उम्मीदवारों के जीत का किया दावा


 करीब 85 प्रतिशत हुआ मतदान, शुक्रवार से शुरू होगी मतपत्रों की छटाई

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान के बाद समर्थकों ने अपने अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे किए है। चुनाव में अध्यक्ष, सचिव समेत 28 पदों के लिए कुल 201 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करीब 85.74 प्रतिशत मतदान के साथ मतपेटियों में कैद हो गया।
एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन के लिए बुधवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में कुल मतदाता 9718 में से 8337 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतगणना शुक्रवार सुबह से शुरू की जाएगी। 









अध्यक्ष के 11, महासचिव के आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान थे। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नौ और कोषाध्यक्ष के लिए 14 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी। संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 13, लाइब्रेरी सचिव के लिए सात, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए 13 और संयुक्त सचिव महिला के पद पर पांच उम्मीदवारों ने दावेदारी की थी। जबकि उपाध्यक्ष के पांच पदों पर 42 और कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों के लिए 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे।

यह जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, महेंद्र बहादुर सिंह व वशिष्ठ तिवारी ने बताया की मतगणना का कार्य शुक्रवार सुबह से शुरू होगा। सबसे पहले अध्यक्ष, सचिव समेत एकल पदों के लिए पड़े मतपत्रों की छटाई का कार्य होगा। इसके बाद मतगणना का शुरू होगी। एकल पदों की मतगणना के बाद उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिए पड़े मतपत्रों की छटाई और गणना का कार्य शुरू होगा।

Post a Comment

0 Comments