Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राकेश जायसवाल जोन पांच के कक्ष समिति के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

 राकेश जायसवाल जोन पांच के कक्ष समिति के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित


नैनी। नैनी स्थित नगर निगम कार्यालय जोन 5 में प्रयागराज के महापौर गणेश केशरवनी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के सहमति से शुक्रवार को कक्ष समिति के अध्यक्ष पद के लिए पार्षद वार्ड 20 राकेश जायसवाल को निर्विरोध चुना गया। जिसमें सभी पार्षदों का भी समर्थन प्राप्त हुआ। जिनमें प्रमुख रूप से दिलीप जायसवाल ( दीपू), पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप महारा ( शास्त्री जी), पार्षद प्रतिनिधि सोनू यादव , पार्षद प्रतिनिधि मक्खन,अनूप भारतीया, दीपचंद मुन्ना, संजय पासवान, बाल नाथ पटेल, प्रेम शंकर यादव, आदि का समर्थन प्राप्त हुआ।








इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह,  नरसिंह, रजत दुबे, दिलीप केशरवानी,सत्यम शुक्ला,घनश्याम जायसवाल, सत्या जायसवाल,सुरेश तिवारी, अकबर प्रिंस, सुरेन्द्र तिवारी, धर्मराज पटेल, विजय लक्ष्मी पंडित, शालू चड्ढा, संजय केशरवानी सीमेंट,आदि गण मान्य उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments