इंटेलिजेंस जवान के घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों के आभूषण और नकदी
नैनी। पीडीए कॉलोनी के पाल चौराहे के समीप सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने सुबह थाने पर तहरीर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांचकर वापस लौट गई।तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
सोनभद्र जनपद में करमा थाने के ग्राम करकी के रहने वाले प्रदीप कुमार मौर्य प्रयागराज में अभिसूचना विभाग में कार्यरत है। इन दिनों पीडीए कॉलोनी के पाल चौराहे के पास किराए के मकान में परिवार समेत रहते है। प्रदीप की पत्नी की तबियत खराब होने के कारण इलाज के लिए बीते सोमवार को मिर्जापुर गए थे। घर पर ताला बंद था। मंगलवार की सुबह जब वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा था। अन्दर जाकर देख तो कमरे का ताला टूटा था और बॉक्स का सामान इधर उधर पड़ा है और उसमें रखा बच्चो के दो सोने के लॉकेट, सोने का बड़ा लॉकेट, पांच सोने का छोटा लॉकेट मंगलसूत्र का, एक जोड़ा सोने का झुमका,सोने की चार अंगूठी, एक नाक की सोने की कील, एक जोड़ा चांदी की पायल, चार जोड़ा चांदी का मीना और 15000 रुपए गायब थे। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













0 Comments