बहन को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा किशोर हादसे का शिकार,मौत
एफसीआई रोड़ पर स्कूल के सामने बाइक सवार से आमने सामने की टक्कर
नैनी। कोतवाली क्षेत्र में एफसीआई रोड़ पर स्थित एक स्कूल के सामने गुरुवार को अपनी बहन को स्कूल छोड़ कर वापस घर लौट रहा बाइक सवार युवक की बाइक सवार दो युवकों से आमने सामने की टक्कर में मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि दोनो बाइक के रफ्तार काफी थी।
चक लाल मोहम्मद निवासी शिव कुमार यादव की मोहल्ले में आटा चक्की की दुकान है। सुबह करीब आठ बजे उनका बेटा अभय यादव 19 अपनी बहन को स्कूल छोड़ कर वापस आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेमेस्टर स्कूल के समीप दूसरी दिशा से बाइक सवार दो युवक से तेज टक्कर हो गई। टक्कर होते ही अभय रोड पर गिर पड़ा। बताया जाता है कि उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। इस दौरान बाइक सवार दो अन्य युवक भी घायल हो गए। हादसा को देखकर कर वहां लोगों की भीड़ लग गई। मौजूद लोगों ने अभय को इलाज के लिए पास के अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गए। अभय की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया है। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।













0 Comments