करछना में बीडीसी सदस्य ने गोली मार की खुदकुशी
लोहदी गांव में घटी घटना
प्रयागराज। प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के लोहदी गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने खुद को लायसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर सटाकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद घरवाले तत्काल अस्पताल लेकर भागे लेकिन बीडीसी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ता देख कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया। मौके पर एसीपी करछना भी पहुंच गए। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
करछना के लोहदी गांव के रहने वाले दीपक पांडेय पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडेय 40 वर्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। मंगलवार को गांव की एक महिला से उनका विवाद होने के बाद महिला ने उनके ऊपर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए करछना थाने में तहरीर दी थी। जिस मामले पुलिस ने दीपक पांडेय समेत एक अन्य को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था। दीपक शाम को थाने से वापस घर पहुंचे और कमरे में पहुंचकर लायसेंसी रिवाल्वर निकालकर अपनी कनपटी पर दाहिने ओर सटाकर मार लिया। गोली की आवाज सुनकर घरवाले भागकर कमरे में पहुंचे तो वह खून से लतपथ जमीन पर पड़े थे। आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर भागे लेकिन उन्होंने दम तोड दिया।
गांव में हुई घटना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स लगा दी गई। ग्रामीणों में काफी आक्रोश और तनाव व्याप्त था। फिलहाल पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीण और घर वालों को समझो जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पूरे घटना की जांच की जा रही है। घरवालों का कहना था कि महिला ने जो आरोप लगाया था वह पूरी तरफ से झूठा था। मृतक के एक बेटी ये एक बेटा है।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गोली मारकर खुदकुशी की गई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।















0 Comments