रामलीला कमेटी के अध्यक्ष की सडक हादसे मे दर्दनाक मौत
डांडी व्यापार मंडल के संरक्षक व ढाबा संचालक क़ो पिकअप ने उड़ाया
![]() |
| मृतक अनुज |
नैनी। प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडी मे जनता पेट्रोल पंप के सामने गरीब ढाबा के मालिक अनुज विश्वकर्मा को रविवार की सुबह 4.30 बजे पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और परिजनों को इसकी सूचना दी। घबराए हुए परिजनों हॉस्पिटल उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डाकटरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। पिकअप गाड़ी वाला मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच मे जुट गयी है। गरीब ढाबे के मालिक अनुज विश्वकर्मा डांडी बजार के रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं डांडी व्यापार मंडल के संरक्षक भी थे। स्वर्गीय संगम लाल के पुत्र अनुज विश्वकर्मा पिछले 17 सालों से डांडी बाजार की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष के पद पर बने हुए थे। रामायण के प्रति गहरी आस्था के कारण उन्होंने कई बार रामलीला में भगवान राम का रोल भी किया था। इसके साथ ही पिछले तीन दशक से अधिक समय तक रामलीला मंडली में रहकर विभिन्न पात्रों का अभिनय किया। प्रारम्भ में वह राम का किरदार निभाते थे। अधिक उम्र होने पर उन्होंने दशरथ, सुग्रीव, कालनेमी आदि की भूमिका निभाई। उनके दो पुत्र हैं। उनके निधन से डांडी बाजार के साथ ही मोहल्ले के लोगों में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में जैसे ही उनका शव घर पहुंचा, करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। महिलाएं दहाड़े मारकर वो रहीं थीं। उनके पुत्र अंशू और दीप भी फफक रहे थे। रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे।













0 Comments