Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हेड जेल वार्डर का बीमारी से निधन, जेल कर्मियों में शोक की लहर

 

हेड जेल वार्डर का बीमारी से निधन, जेल कर्मियों में शोक की लहर 





नैनी। सेंट्रल जेल नैनी में कार्यरत हेड जेल वार्डर का बीमारी से निधन हो गया है। बताया जाता है की बीमारी के इलाज के लिए वे नाज़रेथ अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली।

पिछले कुछ दिनों से अरविंद कुमार परिहार हेड जेल वार्डर क़ो लगातार बुखार की शिकायत थी।  गंभीर होने के कारण उन्हें नाज़रेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जैसे ही यह सूचना सेंट्रल जेल पहुंची जेल कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। कारागार परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं बन्दियों द्वारा स्व अरविन्द कुमार परिहार हेड जेल वार्डर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।


परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक कारागार, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इनके आश्रितों को देय लाभ एवं सुविधाएँ अति शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।


Post a Comment

0 Comments