Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चचेरा भाई ही निकला शरद का हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा

चचेरा भाई ही निकला शरद का हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा 




 नैनी। नैनी पुलिस ने  महेवा नई बस्ती में सोमवार को हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त आदित्य भारतीया पुत्र मनोहर लाल निवासी महेवा नई बस्ती (पूरब पट्टी) थाना नैनी को गिरफ्तार कर निशांदेही पर आलाकत्ल कपड़ा तथा घटना में प्रयुक्त एक साइकिल को बरामद किया है।

पुलिस को सोमवार की सुबह एक बच्चे का शव पारस कुंज अपार्टमेंट के सामने विद्यापीठ स्कूल के गेट के सामने गुलाब के खेत में मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस की जांच से पता चला कि रविवार क़ी शाम से शरद 11 पुत्र मोहनलाल भारतीया सामान लेने के लिए दुकान पर गया था, उसके बाद से घर वापस नहीं आया था। जिसके सम्बन्ध मृतक के पिता मोहनलाल पुत्र हुबलाल निवासी महेवा नई बस्ती पूरब पट्टी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मृतक के घर से लेकर घटनास्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों को चिन्हित करते हुये रास्तों/घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ पर अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त ने बताया कि अप्रैल 2024 में मेरे चाचा प्रह्लाद की मृत्यु एक्सीडेन्ट में हो गयी थी, तथा मेरे भाई अभेराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । इन दोनों घटनाओं में मेरी चाची मीना देवी पत्नी मोहनलाल ने खुशी मनाई थी, दुख नहीं मनाया था, तथा चाची मीना देवी हम लोगों को आये दिन ताना मारती रहती थी । जिससे क्षुब्ध होकर मैनें अपनी चाची को दुख पहुंचाने के लिये, अपनी चाची मीना देवी के लड़के की हत्या करने की योजना बना लिया था । रविवार क़ी  शाम को जब मेरा चचेरा भाई शरद पुत्र मोहन लाल निवासी नई बस्ती महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी जनपद प्रयागराज उम्र 11 वर्ष दुकान पर जा रहा था, तब पतंग लाने के बहाने गली में से उसे अपनी साइकिल पर बैठाकर गलियों में घुमाते हुये पुरूषोत्तम दास इंटर कालेज महेवा के खेत(जिसमें आशीष भारतीया द्वारा गुलाब के फूल की खेती की जाती है) के पास ले गया तथा गुलाब के फूल रखने वाले साड़ी के लाल रंग के कपड़े से गला घोटकर हत्या कर दी थी, और अपने घर आकर कपड़े बदलकर अपने रिश्तेदार के घर चला गया था । उस कपडे को मैंने खेत में बने छोटे से गढ्ढे में ईंट से दबा दिया था तथा अपनी साइकिल लाकर अपने घर पर खड़ी कर दी थी । बाद मे पकड़े जाने के डर से उस साइकिल को खेत पर बनी झोपडी के पास छिपा दिया था। पुलिस आगे की विधि कार्रवाई कर रही है।




Post a Comment

0 Comments