Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो युवको से दस लाख के चांदी के जेवर बरामद

 दो युवको से दस लाख के चांदी के जेवर बरामद


वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तलाशी के दौरान दो ऐसे युवकों को पकड़ा जो लाखों के चांदी के जेवर लेकर बिहार जा रहे थे और पूछने पर इसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पाए। बताया जाता है कि छह अगस्त रात के करीब नौ बजे चेकिंग  के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू (मुगलसराय)  के पैदल उपरिगामी पुल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के रोका तो वे घबरा गए। उनके पास मौजूद कले रंग के बैग को चेक किया गया तो उसमे लाखो रुपये के चांदी के जेवर बरामद हुए। जिसके बारे में वो कोई जानकारी नहीं दे सके। युवको की पहचान दिलीप कुमार पुत्र रामलाल जी ठाकुर निवासी- वार्ड नं0-16 ठाकुर सोनार की गली डुमराव बक्सर थाना डुमराव जिला- बक्सर (बिहार), और चन्दन कुमार वर्मा पुत्र स्व बबन प्रसाद वर्मा निवासी वार्ड नं0-16 जुठन उपाध्याय की गली डुमराव बक्सर थाना डुमराव जिला- बक्सर (बिहार) के रूप में हुई। 




इनके पिट्ठू बैग में दो सफेद रंग के वजनी झोला में रखे चांदी के आभूषण कुल वजनी 18.889 किलोग्राम, कुल कीमती लगभग 10,95,562/- रुपये (दस लाख पंचानबे हजार पांच सौ बासठ रुपये) बरामद हुआ । बरामद चांदी के आभूषण के सम्बन्ध में बता रहे हैं कि वाराणसी से बक्सर( बिहार) ले जा रहे हैं । उक्त बरामद हुए चांदी के आभूषणों के बारे में पूछा गया तो उक्त व्यक्तियों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया । बरामद चांदी के आभूषणों के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नही कर सके । बरामद हुये चांदी के आभूषणों के बारे में आयकर विभाग, वाराणसी को विधिक कार्यवाही के लिए सूचित किया गया । आयकर विभाग की टीम के आने पर पकड़े गये संदिग्ध युवको दिलीप कुमार व चंदन कुमार वर्मा और बरामद चांदी के आभूषणों से भरे पिट्ठू बैग व झोलों को आयकर टीम को आवश्यक कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
 

Post a Comment

0 Comments