समूह के ऑफिस में लूट की घटना का हुआ अनावरण, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
48300 रुपये और घटना में शामिल वाहन बरामद
प्रयागराज। मजाा थाना अंतर्गत बोलन तिराहे के समीप समूह कार्यालय में 6 अगस्त को हुई लूट की घटना का पुलिस व एसओजी की टीम ने रविवार को खुलासा कर दिया। बताया जाता है कि छह अगस्त को शाम तीन से चार बजे के बीच समुह संचालक इब्राहिम अली पुत्र फियाजुल निवासी मेजा खास थाना मेजा प्रयागराज अपने कर्मचारियों के साथ आफिस में कलेक्शन का पैसा गिन रहे थे कि तभी कुछ अज्ञात व्यक्ति मौका देखकर उनके आफिस में घुस गये तथा कलेक्शन के 347500 रुपये लूट ले गये ।
उक्त के संबंध में इब्राहिम अली पुत्र फियाजुल निवासी मेजा खास की तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर जाँच कि जा रही थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर बसहरा पहाडी नवोदय विद्यालय रोड के किनारे थाना क्षेत्र मेजा से थाना मेजा और एसओजी यमुनानगर की टीम द्वारा तीन अभियुक्त रोहित शर्मा पुत्र सूर्यनारायण निवासी मेजा खास थाना मेजा , रामधनी पाल पुत्र हिंच्छलाल पाल निवासी मेजा खास थाना मेजा और सुरेश चन्द्र कुशवाहा पुत्र सीता राम कुशवाहा निवासी मेजाखास थाना मेजा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से लूट के 48300/- रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि सुरेश चन्द्र कुशवाहा पुत्र सीता राम कुशवाहा निवासी मेजाखास समुह आफिस में काम करता था और उसी आफिस में रोहित शर्मा पुत्र सूर्यनारायण निवासी मेजा खास पूर्व में काम करता था। परन्तु उसकी नौकरी छूट गयी थी । रोहित शर्मा ने सुरेशचन्द्र कुशवाहा के साथ मिलकर समुह के कलेक्शन को लूटने का प्लान बनाया तथा रोहित उर्फ दारा यादव पुत्र रामबिहारी यादव निवासी अमकछा थाना मेजा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। रोहित उर्फ दारा यादव के साथ रामधनी पाल पुत्र हिंच्छलाल पाल निवासी मेजा खास थाना मेजा प्रयागराज तथा अन्य 4-5 साथी थे जिनके नाम की जानकारी नही है। रोहित उर्फ दारा यादव द्वारा अपने साथियों के साथ समुह के आफिस से रुपये लूट लिये तथा अपने साथियों में बांट दिये। और फरार हो गया। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाई कि जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मेजा पुलिस के साथ एसओजी यमुना नगर प्रभारी नवीन सिंह कि टीम शामिल रही।
0 Comments