सिसकियों के बीच जेल में मनाया गया रक्षा बंधन का पर्व
नैनी। भाई और बहन के प्रेम का रक्षाबंधन पर्व शविवार को चारो ओर प्यार और आनंद से बनाया गया। इस मौके पर सेंट्रल जेल और जिला जेल में बंद भाइयों और बहनों को राखी बांधने उनकी बहन और भाई पहुचे। जेल परिसर में भाई बहन की सिसकियों से वातावरण भावुक हो उठा था। इस अवसर पर जेल प्रशासन ने विशेष प्रबंध किये थे।
जिला जेल में निरुद्ध पुरुष और महिला बंदियों से सात शिफ्टो में कुल 1045 भाई बहन पहुचे। प्रशासन ने उनके लिए हल्दी, रोरी का इंतजाम परिसर में ही किया था। बहनो ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बंधाते हुए सभ्य नागरिक बनने की कसम दिलाई। वहीं महिला बंदियों से मिलने पहुंचे भाइयों ने हर कदम पर उनके साथ रहने का वादा किया। इस दौरान वातावरण भाई और बहनो की सिसकियों से अत्यंत भावुक हो उठा था।
सेंट्रल जेल बंद भाइयों से कुल 207 बहन राखी बांधने पहुंची। इस अवसर पर जेल अधिकारियों ने उन्हे सात शिफ्टो मे जेल में मुलाक़ात के लिए भेजा। इस दौरान बहनो अपने भाइयों से नम आँखों से अपराध से दूर रहने की कसम दिलाई।
0 Comments